देहरादून, 29 मार्च: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित होटल ताज (Hotel Taj) में 76 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इसे तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. टिहरी गढ़वाल एसएसपी तृप्ति भट्ट (Tripti Bhatt) ने बताया है कि होटल को सैनिटाइज करके एहतियात के तौर पर बंद किया गया है. बता दें यहां पर बीते 15 मार्च को कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मरीज मिला था. इसके बाद से यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन अपने स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है.
ऋषिकेष स्थित ताज होटल और आर्ट ऑफ लिविंग के आश्रम इन दिनों कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. बीते तीन दिनों में यहां कोरोना के करीब 30 नए मरीज सामने आए हैं. होटल में बड़ते मामलों को देखते हुए यहां डर का माहौल बन चूका है. वहीं ऋिषिकेश का आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम भी इन दिनों कोरोना की चपेट में है. यहां बीते 24 घंटे में तीन लोग कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए हैं.
Hotel Taj in Rishikesh closed for three days by the district administration, after 76 people were found to be #COVID19 positive there. The hotel was sanitised and has been closed as a precautionary measure: Tehri Garhwal SSP, Tripti Bhatt#Uttarakhand
— ANI (@ANI) March 29, 2021
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कांग्रेस ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए गंगा पंचोली को बनाया उम्मीदवार
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना के मरीजों में काफी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. यहां बीते रविवार को इस साल के सबसे अधिक 3 सौ 66 संक्रमित मिले हैं. वहीं सक्रीय मामलों की संख्या 1600 के पर पहुंच गई है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 99 हजार 8 सौ 81 हो गई है, जिसमें से 95 हजार 25 मरीज ठीक हुए हैं. देश में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. राज्य में इस साल की शुरुआत में ही 361 संक्रमित मरीज मिले थे.