
मॉडलिंग करियर में अपना नाम कमाने के बाद अब आयशा शर्मा एक्टिंग की तरफ रुख कर रही हैं. आयशा निर्देशक मिलाप मिलन झवेरी की आनेवाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में वो जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. आयशा ने शनिवार को अपनी इस फिल्म को लेकर मुंबई में मीडिया से बातचीत की. इंटरेक्शन के दौरान आयशा ने इस बात को कन्फेस किया कि फिल्म जगत में काफी हद तक भाई-भतीजावाद मौजूद है.
नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए आयशा ने कहा, “हां, इंडस्ट्री में नेपोटिज्म तो है. बाहरी लोगों के मुकाबले ज्यादतर स्टार किड्स को लॉन्च किया जा रहा है. तो में ये नहीं कहूंगी कि नेपोटिज्म नहीं है. आप जब एक बाहरी इंसान होते हैं तो इंडस्ट्री में आप ऑडिशन पर ऑडिशन देते जाते हैं और आपको पता भी नहीं होता कि आप लॉन्च होंगे भी या नहीं. लेकिन अगर आप एक स्टारकिड हैं तो आपको सब पता होता है कि आप कब लॉन्च होंगे और कौन आपको लॉन्च करेगा.”
आपको बता दें कि आयशा एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन हैं. नेहा को लेकर भी उन्होंने कुछ इंटरेस्टिंग बातें मीडिया को बताई. उन्होंने रिवील किया कि वो और नेहा, दोनों ही अपने करियर को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं और इसके लिए वो एक दूसरे के साथ अपनी तकलीफें भी शेयर करती हैं.
आयशा ने कहा, “हर बहन की तरह ही वो (नेहा) भी अक्सर मुझे सलाह देती हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि नेहा इस स्थिति में हैं कि वो मुझे प्रोजेक्ट्स �ेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos