Revealed: फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में PM नरेंद्र मोदी का अहम रोल, इस अभिनेता ने निभाया उनका किरदार

विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 11 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है

विक्की कौशल और नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) इस हफ्ते 11 तारीख हो अपनी रिलीज के लिए तैयार है. उरी में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना पर हुए हमले के विरोध में भारत सरकार ने इंडियन आर्मी के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया था. ये फिल्म उसी कहानी को दर्शाती है. 2016 में हुई इस घटना में सेना के कई जवानों ने अपने प्राण गंवा दिए. उस समय इस हमले के चलते केंद्र में स्थित नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार को बड़ा झटका लगा. जिसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike)का फैसला लिया गया.

ऐसे में इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अहम रोल है. इस फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्म में किस कलाकार ने उनकी भूमिका निभाई है. फिल्म में एक्टर राजित कपूर (Rajit Kapur) ने पीएम मोदी का रोल निभाया है. राजित पीएम मोदी के लुक, उनके पहनाने और उनके चालढाल में पूरी तरह से ढले हुए नजर आए.

फिल्म में वो पीएम मोदी की तरह ही सेना का मनोबल बढ़ाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के मिशन की देखरेख करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि हाल ही में राजित फिल्म 'राजी' में अपने निभाए गए रोल के लिए काफी चर्चा में थे. इस फिल्म में भी वो उन्होंने विक्की कौशल के साथ काम किया जिसके बाद अब उन्हें फिल्म 'उरी' में इन्हें दुबारा एक साथ देखा गया.

ये भी पढ़ें: Uri: The Surgical Strike Film Review: उरी हमले की इस कहानी में है ढेर सारा थ्रिल,भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करती है ये फिल्म

इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम के साथ परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और ये इसका निर्माण रोंनी स्क्रूवाला ने किया है.

Share Now

\