![अमरीश पुरी महान इंसान व अभिनेता थे : जावेद अख्तर अमरीश पुरी महान इंसान व अभिनेता थे : जावेद अख्तर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/01/amrish-puri-javed-akhtar-380x214.jpg)
दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) की 14वीं पुण्यतिथि से पहले दिग्गज गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह एक महान इंसान और महान अभिनेता थे. जी बॉलीवुड के 'क्लासिक लीजेंड्स सीजन 5' की आगामी कड़ी में जावेद, अमरीश पुरी की उपलब्धियों और हिंदी सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान को बताएंगे.
उन्होंने कहा, "अमरीश पुरी को एक महान अभिनेता के रूप में याद किया जाएगा. लेकिन मेरे जैसे लोग, जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते थे, उन्हें एक महान अभिनेता के साथ-साथ एक महान इंसान के रूप में याद करेंगे."
जावेद ने अमरीश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "अमरीश पुरी महान इंसान व अभिनेता दोनों का मिश्रण थे. प्रख्यात फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग ने एक बार कहा था कि उन्होंने अपने जीवन में कई फिल्में देखी हैं लेकिन उन्होंने कभी भी इतना अच्छा खलनायक नहीं देखा."