अबराम खान का क्यूट परफॉर्मेंस देखकर शाहरुख खान-गौरी खान भी हुए मदहोश, देखें Video
शाहरुख खान, गौरी खान और अब्राम खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के नन्हें राजकुमार अबराम खान (AbRam Khan) के स्कूल में हाल ही में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया था. यहां अन्य बच्चों के साथ ही अबराम ने भी स्टेज पर बेहद क्यूट अंदाज में डांस किया. स्काई ब्लू शर्ट और हाफ पैन्ट्स में अबराम स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए. किसी भी माता-पिता के लीये अपने बच्चों को इस तरह से बढ़ता हुआ देखकर गर्व महसूस होगा और ऐसे में शाहरुख और गौरी के लिए भी ये वो ही पल था. स्टेज पर अबराम को कॉन्फिडेंट अंदाज में डांस करता देख वो भी खुदको रोक नहीं पाए.

शाहरुख और गौरी ने भी ऑडियंस में बैठकर बेटे अबराम को खूब चीयर अप किया और ताली बजाकर उन्हें शाबासी दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि अबराम की परफॉर्मेंस पर उनके पेरेंट्स ने कैसा रिएक्शन दिया.

ये भी पढ़ें: अबराम खान ने स्कूल एनुअल डे पर किया दमदार डांस, एकटक देखते रह गए शाहरुख और गौरी

आपको बता दें कि अबराम मुंबई में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं. इसी स्कूल में बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी पढ़ाई करती है. स्कूल के इस कार्यक्रम में अबराम की तरह ही उन्होंने भी हिस्सा लिया था.

अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. उनके वीडियो को देखकर फैंस भी आराध्या की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए.