शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के नन्हें राजकुमार अबराम खान (AbRam Khan) के स्कूल में हाल ही में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया था. यहां अन्य बच्चों के साथ ही अबराम ने भी स्टेज पर बेहद क्यूट अंदाज में डांस किया. स्काई ब्लू शर्ट और हाफ पैन्ट्स में अबराम स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए. किसी भी माता-पिता के लीये अपने बच्चों को इस तरह से बढ़ता हुआ देखकर गर्व महसूस होगा और ऐसे में शाहरुख और गौरी के लिए भी ये वो ही पल था. स्टेज पर अबराम को कॉन्फिडेंट अंदाज में डांस करता देख वो भी खुदको रोक नहीं पाए.
शाहरुख और गौरी ने भी ऑडियंस में बैठकर बेटे अबराम को खूब चीयर अप किया और ताली बजाकर उन्हें शाबासी दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि अबराम की परफॉर्मेंस पर उनके पेरेंट्स ने कैसा रिएक्शन दिया.
ये भी पढ़ें: अबराम खान ने स्कूल एनुअल डे पर किया दमदार डांस, एकटक देखते रह गए शाहरुख और गौरी
[Video]: Proud Parents enjoying their child performance.❤❤❤@iamsrk and @gaurikhan cheering for #AbRam during his Annual Day performance in school..😍❤ pic.twitter.com/IiHXNm4Nbs
— 😎SOURAV SRKIAN DAS😎 (@SrkianDas03) December 24, 2019
आपको बता दें कि अबराम मुंबई में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं. इसी स्कूल में बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी पढ़ाई करती है. स्कूल के इस कार्यक्रम में अबराम की तरह ही उन्होंने भी हिस्सा लिया था.
the proudest moment and voice .. of the girl child .. of Aaradhya , my own .. https://t.co/Gsa9gBIgBA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2019
अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. उनके वीडियो को देखकर फैंस भी आराध्या की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए.