'अब तक छप्पन' के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर की आत्महत्या
बिल्डिंग से छलांग लगाकर रविशंकर आलोक ने की आत्महत्या (Photo Credits : ANI)

फिल्म 'अब तक छप्पन' के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके रविशंकर आलोक ने बुधवार को एक बिल्डिंग से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. रविशंकर आलोक एक स्क्रिप्ट लेखक के रूप में भी काम कर चुके थे. खबरों की माने तो रविशंकर के भाई के अनुसार लम्बे समय से रविशंकर के पास काम नहीं था और इसी वजह से वह तनाव में थे. कहा जा रहा है कि इसी कारण उन्होंने सुसाइड की है. अभी तक उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते एक साल से रविशंकर बेरोजगार थे. वह जिस घर में रहते थे, वो भी किराए का था. उन्हें काफी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा था जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थे.

आपको बता दें कि फिल्म 'अब तक छप्पन' में नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा इस फिल्म में हेलेन, आशुतोष राणा और गुल पनाग जैसे सितारें भी अहम भूमिका में थे. शिमित अमीन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और राम गोपाल वर्मा इस फिल्म के निर्माता थे. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था. 27 फरवरी, 2004 को यह फिल्म रिलीज हुई थी.