आमिर खान के लिए उमड़ा पाकिस्तान का प्रेम, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर उठाया ये बड़ा कदम
आमिर खान और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मेगा प्रोजेक्ट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज को तैयार है. ये फिल्म आनेवाली 8 नवंबर, 2018 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. खास बात ये भी है कि इस फिल्म के साथ ऐसा पहली बार होगा जब आमिर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. ऐसे में अब इस फिल्म का दर्शक खास इंतजार कर रहे हैं.

अब मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, आमिर खान की इस फिल्म को पाकिस्तान में भी रिलीज किया जाएगा. खबर है कि पाकिस्तान ने इस फिल्म को बिना किसी कट्स के रिलीज करने का फैसला किया है. पिंकविला की खबर में इस बात का दावा किया गया कि आमिर ने पहले अपनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को यहां रिलीज किया था.

अब वो अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को भी पाकिस्तान में रिलीज करना चाहते हैं. वैसे आपको बता दें, आमिर ने अपनी फिल्म 'दंगल' को बिना तिरंगे वाले सीन के यहां रिलीज करने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें: जितना बड़ा मेरा घर है उतना तो शाहरुख खान का सिर्फ वार्डरोब है: आमिर खान

अब आमिर को पाकिस्तान से मिली इस सुविधा के बाद इस फिल्म की कलेक्शन पर भी काफी सकारात्मक असर पड़ने के आसार दिख रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला जिसके बाद इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें लगाईं जा रही हैं.