आमिर खान ने अयोध्या राम मंदिर विवाद पर दिया ऐसा रिएक्शन, आप खुद ही पढ़िए
'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर आमिर खान से अयोध्या राम मंदिर विवाद को लेकर भी सवाल किया गया
सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले को बड़ी संवैधानिक पीठ के पास भेजे जाने की याचिका खारिज कर दी है और निर्णय लिया कि नई गठित तीन सदस्यीय पीठ 29 अक्टूबर से मामले की सुनवाई करेगी. आज मुंबई में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर आमिर खान से इस विवाद को लेकर बात की गई.
जब मीडिया ने आमिर खान से रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सवाल किया तो वो कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा, “मैं किसी भी विवादित विषय पर बात नहीं करूंगा. अगर मैं कुछ भी कहूंगा तो मेरी फिल्म बंद हो जाएगी. मेरी फिल्म रिलीज हो रही है. पहले उसे रिलीज हो जान दिजिए उसके बाद मैं बात करूंगा.”
आमिर के इस बयान से ये बात भी साफ है कि इंडस्ट्री में वो अपने अनुभव को मद्देनजर रखते हुए काम कर रहे हैं. इससे पहले वो सामाजिक मुद्दों पर बयान देकर फंस चुके हैं और इसी के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है.
बात करें ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की तो इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर ने किया है और ये फिल्म 8 नवंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.