Thugs of Hindostan: सॉन्ग 'वाश्मल्ले' में आमिर खान-अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने मचाया धमाल
आमिर खान और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Youtube)

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का सॉन्ग 'वाश्मल्ले' इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस गाने में आमिर और बिग बी अपने मजेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सॉन्ग में उनके एक्सप्रेशन्स भी काफी कॉमिक हैं जिसके चलते भी दर्शकों को ये गाना जरूर पसंद आएगा. इस गाने को यशराज फिल्म ने ट्विटर पर शेयर किया है.

फिल्म के इस सॉन्ग को सुखविंदर सिंह और विशाल डडलानी ने मिलकर गाया है. फिल्म का म्यूजिक अजय-अतुल की धमाकेदार जोड़ी ने दी है. अमिताभ भट्टाचार्य ने इस मजेदार गाने के बोल लिखे हैं.

सॉन्ग 'वाश्मल्ले' में आमिर और अमिताभ, ये दोनों ही अपने डांसिंग स्टाइल से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रभुदेवा की कोरियोग्राफी अक्सर बेंचमार्क स्थापित करने के लिए जानी जाती है और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में प्रभुदेवा ने वाश्मल्ले (अर्थात दिल खोल कर नाचना और खुशी मनाना) नामक गाने को कोरियोग्राफ किया है. प्रभुदेवा हमेशा उच्च ऊर्जा और अद्वितीय डांस स्टेप के साथ सभी के जहन में गहरी छाप छोड़ देते है. वाश्मल्ले भी ऐसा ही एक अनोखा गीत है जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान दिल खोल कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने बताया,"यह मजेदार था कि हम फिल्म में एक उपयुक्त पल लिख पाए, जिसमें भारतीय सिनेमा के दो आइकन एक दूसरे के साथ झूमते हुए नजर आएंगे. इस गाने में माननीय बच्चन और आमिर खान जश्न मनाने के मूड में नजर आएंगे. मैं बताना चाहूंगा, इस सीक्वेंस में उन्हें जश्न के दौरान नशा करते हुए दिखाया जाएगा जिसके बाद वह हाई एनर्जी में झूमते हुए दिखाई देंगे. यह एक अमूल्य क्षण है जिसे हमने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के जरिये कैद करने की कोशिश की है."

अमिताभ भट्टाचार्य ने इस मजेदार गाने के बोल लिखे है, तो वही सुखविंदर सिंह और विशाल ददलानी ने इस प्रतिक्षित गाने को आवाज दी है. अनुभवी संगीतकार अजय-अतुल ने इस ट्रैक को बनाया है.

'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में कैटरीना कैफ और फातिमा साना शेख भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. इस दीवाली 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' बड़ी स्क्रीन पर एक रोमांचक, दृश्यमान आश्चर्यजनक सिनेमाई अनुभव के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.

विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 8 नवंबर को सभी वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.