सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस (Saaho Box Office) पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि फिल्म से जैसी उम्मीद की जा रही थी उसमें ये कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन (Hindi Version) ने शुरूआती 3 दिन में 79 करोड़ से अधिक की कमाई की. लेकिन रिलीज के चौथे दिन फिल्म का बिजनेस गिर गया और ये महज 14 करोड़ की कमाई कर सकी. लेकिन पांचवे दिन फिल्म के बिजनेस में और गिरावट देखने को मिली हैं. मंगलवार को फिल्म ने 9 करोड़ के लगभग कमाई की है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म की इस कमाई के बारे में बताया है. तरण के मुताबिक साहो के हिंदी वर्जन ने पांचवे दिन 9.10 करोड़ की कमाई की हैं. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 102.38 करोड़ हो चुका हैं.
#Saaho drops on Day 5... Mass circuits are contributing... Partial holiday on Day 4 helped score in double digits... Eyes ₹ 110 cr+ total in Week 1... Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr, Mon 14.20 cr, Tue 9.10 cr. Total: ₹ 102.38 cr Nett BOC. #India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2019
इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा एवरेज रिस्पोंस मिला है. प्रभास के दमदार एक्शन से भरी इस फिल्म की कहानी कमजोर नजर आई और ऐसे में क्रिटिक्स इससे खुश नजर नहीं आए.
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश ने भी कम किया है. फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी उनका भरपूर इस्तेमाल नहीं किया गया. लेटेस्टली ने इस फिल्म को ढाई स्टार दिए हैं.