2.0 फिल्म के TamilRockers पर लीक होने की आशंका, अवैध फ्री डाउनलोड और पायरेसी रोकने की खातिर मद्रास हाई कोर्ट ने उठाया बड़ा कदम
फिल्म '2.0' के पोस्टर में रजनीकांत और अक्षय कुमार (Photo Credits: Youtube)

रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म '2.0' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके मेकर्स को इस बात की चिंता सताने लगी कि हर फिल्म की तरह कहीं ये फिल्म भी इंटरनेट पर लीक न हो जाए. फिल्म की पायरेटेड कॉपीज को इंटरनेट पर वितरित होने से रोकने के लिए अब मद्रास हाई कोर्ट ने तकरीबन 12,000 ऐसी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया है जिनपर फिल्मों की पायरेटेड कॉपीज गैरकानूनी रूप से डाउनलोड के लिए मुहैया कराई जाती है.

इसके लिए फिल्म के निर्माताओं ने कोर्ट को 2000 से भी ज्यादा ऐसी वेबसाइट्स की लिस्ट सौंपी थी जिनपर फिल्में फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं. ऐसे में अब मद्रास हाई कोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को आदेश देते हुए कहा है कि वो 12,000 गैरकानूनी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दें.

ये भी पढ़ें: 2.0 Quick Film Review: शानदार वीएफएक्स से भरपूर है अक्षय और रजनीकांत की यह फिल्म, स्क्रीन से नजरे हटाना मुश्किल

लायका प्रोडक्शन्स के लीगल काउंसल विजयन सुब्रमनियम ने कोर्ट के सामने 12,564 गैरकानूनी वेबसाइट्स की लिस्ट सौंपी. उन्होंने कोर्ट को बताया कि जब तमिल रॉकर्स (TamilRockers) को ब्लॉक किया जाता है तो उसके यूआरएल (URL) को बदलकर ऐसी ही सामान वेबसाइट्स बना दी जाती हैं.

इसलिए ऐसी ही सभी वेबसाइट्स को बैन कर देना चाहिए, उन्होंने मांग की. आपको बता दें कि इस फिल्म को 510 करोड़ के मेगा बजट में बनाया गया है. फिल्म में एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने भी काम किया है. फिल्म का निर्देशन एस. शंकर (S. Shankar) ने किया है.