Upcoming IPOs in June 2025: पैसा रखें तैयार! जून में आ सकते हैं NSDL, Sri Lotus Developers समेत कई धमाकेदार आईपीओ
Upcoming IPO List: जून 2025 में आईपीओ मार्केट में कई बड़ी और महत्वपूर्ण कंपनियों के आने की उम्मीद है. निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है.
Upcoming IPOs in June 2025: मई महीने में छह मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च होने के बाद जून में भी आईपीओ (IPO) मार्केट में हलचल बनी रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2025 में कई बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं. हालांकि, इन कंपनियों ने अभी तक अपने आईपीओ की तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, इसलिए इनके आईपीओ बाद में भी आ सकते हैं.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का आईपीओ (National Securities Depository Limited IPO)
एनएसडीएल का आने वाला आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 5.72 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे जाएंगे. यह शेयर मौजूदा निवेशकों जैसे एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एनएसई (NSE) द्वारा बेचे जाएंगे. चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, इसलिए कंपनी को इससे कोई भी सीधा फंड नहीं मिलेगा. सेबी (SEBI) ने इस आईपीओ को सितंबर 2024 में मंजूरी दी थी, और अप्रैल 2025 में इसे लिस्टिंग के लिए 31 जुलाई 2025 तक का समय दे दिया गया है.
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एनएसडीएल का मुनाफा 4.77% बढ़कर 83.3 करोड़ रुपये पहुंच गया था, जबकि उसकी कुल आय 9.94% बढ़कर 394 करोड़ रुपये हो गई थी. यह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का आईपीओ (Shri Lotus Developers & Realty IPO)
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी नाम की यह रियल एस्टेट कंपनी 792 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ ला सकती है. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं होगा.
इस इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी यूनिट्स रिचफील रियल एस्टेट (Richfeel Real Estate), ध्यान प्रोजेक्ट्स (Dhyan Projects) और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड (Tryksha Real Estate Pvt. Ltd) में निवेश करने, प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य की लागत पूरी करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. इस कंपनी को मशहूर निवेशक अशीष कचोलिया का समर्थन प्राप्त है, जिससे बाजार में इसका आईपीओ और भी ज्यादा चर्चा में है.
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ (IndoGulf CropSciences IPO)
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज एक कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है, जो फसल सुरक्षा उत्पाद बनाती है. यह कंपनी अपने आगामी आईपीओ के जरिए 200 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाना चाहती है. इस इश्यू में फ्रेश इश्यू के साथ 38.54 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी शामिल होगा.
इस आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, पुराने कर्ज चुकाने, हरियाणा में नया प्लांट तैयार करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए करेगी. यह इश्यू कंपनी के विस्तार और विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ (Travel Food Services IPO)
ट्रैवल फूड सर्विसेज एक ऐसी कंपनी है जो भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट्स पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स और लाउंज (Quick Service Restaurants and Lounges) का संचालन करती है. यह कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है, जो कि 2,000 करोड़ रुपये का पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. यह इश्यू कंपनी के प्रमोटर कपूर फैमिली ट्रस्ट (Kapur Family Trust) द्वारा लाया जाएगा.
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का आईपीओ (Laxmi India Finance IPO)
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस एक एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है, जो अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने की तैयारी में है. इसका इश्यू 1.04 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू और 56.38 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल का मिश्रण होगा.
कंपनी इस आईपीओ से जो राशि जुटाएगी, उसका इस्तेमाल कंपनी अपने पूंजी आधार को मजबूत करने और आगे ग्राहकों को लोन देने के लिए करेगी. इसके अलावा कुछ हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में भी लगाया जाएगा. यह इश्यू कंपनी की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने और भविष्य की योजनाओं को मजबूत करने में मदद करेगा.