IPO Update: मोबिक्विक से लेकर विशाल मेगा मार्ट तक, इस हफ्ते आ रहा 18500 करोड़ का आईपीओ

Upcoming IPO List: निवेशकों की दिलचस्पी आईपीओ (Initial Public Offering-IPO) में बढ़ती जा रही है. इस साल कई आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी मिला है.

Upcoming IPO Update

Upcoming IPO : दिसंबर का दूसरा हफ्ता आईपीओ बाजार के लिए धमाकेदार रहने वाला है. 9 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart IPO), टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences IPO) और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स (Mobikwik IPO) जैसी 11 कंपनियों के आईपीओ आ सकते हैं. कंपनियों ने इन आईपीओ से करीब 18,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज आईपीओ के आलावा इस दौरान पेश किए जाने वाले मुख्य बोर्ड के अन्य आईपीओ में इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health IPO) और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड (International Gemmological Institute IPO) शामिल हैं.

पांच मेनबोर्ड आईपीओ के साथ, छह एसएमई इस सप्ताह अपने पहले सार्वजनिक निर्गम जारी (IPO) करने की तैयारी कर रहे हैं. इनका लक्ष्य सामूहिक रूप से 150 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का है.

इन 11 कंपनियों का लक्ष्य कुल मिलाकर सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाना है. ये आईपीओ विभिन्न क्षेत्रों और सौदा आकार में होंगे और इनमें नए निर्गम और बिक्री के लिए प्रस्ताव शामिल होंगे.

कब कौन सा आईपीओ खुलेगा?

विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और मोबिक्विक के आईपीओ 11 दिसंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेंगे और 13 दिसंबर को बंद होंगे. वहीँ, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के तीन दिन के आईपीओ क्रमशः 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को खुलेंगे.

यह भी पढ़े-एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दाखिल किए दस्तावेज

बता दें कि कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का रास्ता उपलब्ध कराने, विस्तार योजनाओं के लिए धन जुटाने, कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राथमिक बाजार का इस्तेमाल कर रही हैं.

साल 2024 में अब तक हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस और ओला इलेक्ट्रिक सहित 78 मुख्य बोर्ड की कंपनियों ने मुख्य बोर्ड के माध्यम से सामूहिक रूप से लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. पिछले साल आईपीओ से 57 कंपनियों ने 49,436 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Share Now

\