भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने फिलहाल सैलरी नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफोसिस ने सालाना वेतन वृद्धि को चालू वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY25) तक के लिए टाल दिया है.
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ही अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी थी. लेकिन इस बार इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. उधर, इंफोसिस की प्रतिद्वंद्वियों एचसीएलटेक (HCLTech), एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) और एलएंडटी टेक सर्विसेज (L&T Tech) ने भी लागत प्रबंधन और मुनाफा बनाए रखने के लिए दूसरी तिमाही में सैलरी नहीं बढ़ाया.
यह भी पढ़े-Indo Farm Equipment IPO का शेयर अलॉटमेंट आज, यहां देखें स्टेटस, GMP और लिस्टिंग की तारीख
कंपनी की ओर से पिछले साल 17 अक्टूबर को कहा गया था कि वह चौथी तिमाही में चरणबद्ध तरीके से सैलरी बढ़ोतरी की योजना बना रही है. मुख्य वित्तीय अधिकारी जयेश संघराजका ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वेतन बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा जनवरी में प्रभावी होगा और शेष अप्रैल में प्रभावी होगा.
बता दें कि दूसरी तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही 2.2 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये हो गया.