Afcons Infrastructure IPO की शेयर बाजार में फ्लॉप एंट्री, 7% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

Afcons Infra Share Price : एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (एआईएल) ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Afcons Infra IPO Listing

Afcons Infrastructure Listing Today : शापूरजी पालोनजी समूह (Shapoorji Pallonji Group) की ढांचागत इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure Share Price) के आईपीओ की आज (4 नवंबर) घरेलू शेयर बाजार में एंट्री अच्छी नहीं रही है. एफकॉन्स इंफ्रा आईपीओ (Afcons Infra IPO) को 2.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. सोमवार सुबह 10 बजे बीएसई पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 430.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो आईपीओ इश्यू मूल्य 463 रुपये के मुकाबले 7.01 प्रतिशत कम है. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 7.99 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 426 रुपये पर लिस्ट हुए.

कंपनी के 5,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440 रुपये से 463 रुपये प्रति शेयर तय किया था. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफकॉन्स इंफ्रा के आरंभिक शेयर बिक्री में रखे गए 8,66,19,950 शेयरों के मुकाबले 22,78,13,728 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 5.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 94 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 3.79 गुना बोलियां मिली.

यह भी पढ़े-Diwali Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,300 के पार

एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने आईपीओ खुलने के पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपये जुटाए थे.

आईपीओ 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तक गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 4,180 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\