TVS ने लॉन्च किया Radeon स्पेशल एडिशन, कंपनी ने जोड़े कई नए फीचर
TVS ने लॉन्च किया Radeon (Photo Credits-Twitter)

जयपुर. दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी बाइक रेडियोन का नया संस्करण बुधवार को बाजार में पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत 54,665 रुपये है. कंपनी के विपणन प्रमुख (कम्यूटर मोटरसाइकल्स) पीयूष सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक साल में कंपनी देश भर में दो लाख रेडियोन बाइक बेच चुकी है. इस बाइक को लेकर ग्राहकों की रुचि को देखते हुए इसका विशेष संस्करण ‘कम्यूटर आफ द ईयर सेलिब्रेशन एडिशन’ पेश किया गया है.

उन्होंने बताया कि विशेष संस्करण में कई नये फीचर जोड़े गए हैं. इसके दो प्रारूप होंगे जिनकी कीमतें क्रमश: 54,665 रुपये व 56,765 रुपये रहेंगी. यह भी पढ़े-महज 6 महीने में टीवीएस मोटर ने 1 लाख से अधिक नई अपाचे मोटरसाइकिल बेची

एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वाहन क्षेत्र में कथित मंदी का कंपनी की योजना पर कोई असर नहीं है. उसे आगामी त्योहारी सीजन में ‘बंपर’ बिक्री की उम्मीद है.