नई BMW कार से भी कही ज्यादा कीमती है Apple का मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर, जानें क्या है इसकी वजह
एप्पल मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर (Photo Credits: IANS)

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर (Apple Mac Pro desktop computer) इतना ज्यादा महंगा है कि इससे कम कीमत पर आप नई बीएमडब्ल्यू एक्स 5 कार (New BMW X5) खरीद सकते हैं. जून महीने में कंपनी ने एप्पल मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर का ऐलान किया था. नया मैक प्रो (Mac Pro) और प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर (Pro Display XDR) अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. नए मैक प्रो की कीमत 5,999 डॉलर से शुरू होती है, जबकि प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर की शुरुआती कीमत 4,999 डॉलर बताई जा रही है. अगर आप इसका सबसे लेटेस्ट और टॉप संस्करण खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 50,199 डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं. दरअसल, एप्पल मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर के नए संस्करण 28-core Intel Xeon processors, 1.5TB तक ECC RAM, AMD Radeon Pro Vega II DuO ग्राफिक्स के साथ 4TB तक SSD स्टोरेज और 64GB की HBM2 मेमरी इत्यादि उपलब्ध है.

क्वार्ट्ज रिपोर्ट के अनुसार, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की कीमत 40,750 डॉलर है. आप प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर  के साथ मॉनिटर के लिए स्टैंड भी लेना चाहते हैं तो मॉनिटर के लिए 50,199 डॉलर चुकाने के साथ-साथ स्टैंड के लिए 6,998 डॉलर अतिरिक्त देने होंगे. ऐसे में आप एप्पल मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर की कीमत से कम दाम पर नया बीएमडब्ल्यू एक्स 5 खरीद सकते हैं.

देखें वीडियो-

कंपनी ने पहली बार वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान जून महीने में नए मैक प्रो के साथ-साथ प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर की घोषणा की थी. 32GB मेमरी, ऑक्टा-कोर इंटेल Xeon CPU, , Radeon Pro 580X ग्राफिक्स और 256GB SSD के साथ एंट्री-लेवल मैक प्रो की कीमत 5,999 डॉलर है. यह भी पढ़ें: Apple साल 2021 में लॉन्च कर सकती है पूरी तरह से वायरलेस iPhone

बताया जा रहा है कि मैक प्रो एप्पल की अब तक की सबसे शक्तिशाली मशीन है और मूल मैक से 15,000 गुना तेज है. एप्पल और उसके मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स ने ऑस्टिन में 200 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है, जिससे मैक असेंबली लाइन का निर्माण किया गया और मैक का उत्पादन किया गया.