Burgman Street Launched: सुजुकी की 125 BS-6 स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने सोमवार को अपने 125CC स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट मॉडल का BS-6 संस्करण लॉन्च किया. इसकी कीमत 77,900 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. सुजुकी ने नए अपडेट्स के साथ बर्गमैन का नया कलर भी ग्राहकों के सामने पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि बर्गमैन न सिर्फ इको-फ्रेंडली है, बल्कि ये राइडर को बेहतर स्मूथ राइडिंग अनुभव भी प्रदान करेगा.
नई दिल्ली. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd) ने सोमवार को अपने 125cc स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट (Burgman Street) मॉडल का BS-6 संस्करण लॉन्च किया. इसकी कीमत 77,900 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. सुजुकी ने नए अपडेट्स के साथ बर्गमैन का नया कलर भी ग्राहकों के सामने पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि बर्गमैन न सिर्फ इको-फ्रेंडली है, बल्कि ये राइडर को बेहतर स्मूथ राइडिंग अनुभव भी प्रदान करेगा.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हिराओ (SMIPL Managing Director Koichiro Hirao) ने कहा कि सुजुकी भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में अग्रणी रही है और उसने बर्मन स्ट्रीट मॉडल के साथ प्रीमियम राइडिंग की एक नई श्रेणी बनाई हुई है. बर्गमैन 125cc सेगमेंट मार्केट में पहले से मौजद Activa 6जी सहित अन्य 125cc स्कूटर्स को तगड़ी टक्कर दे रहा है. यह भी पढ़े-Bajaj Chetak Launched: बजाज ऑटो ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक, जानें कीमत और फीचर्स
BS-6 सुजुकी Burgman Street Launched-
सुजुकी की 125 BS-6 स्कूटर के अगर खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 124cc का 4 स्ट्रॉक दिया हुआ है, इसके साथ ही सिंगल सिलेंडर इंजन कंपनी ने दिया है जो कि 6750 Rpm पर 8.7 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.