इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो वीइकल्स (Piaggio Vehicles) ने भारत में कारोबार विस्तार को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को एक थ्री-वीलर Ape City+ लॉन्च किया. हल्के कमर्शल वीइकल्स बेचने वाली कंपनी के मुताबिक Ape City+ गांव और शहर दोनों ही जगहों के अनुकूल बनाई गई है.
पियाजियो का दावा है कि नए Ape City+ में AF श्रेणी में तीन वाल्व तकनीक वाला भारत का पहला 230cc इंजन है. यह इटली और भारत के पियाजियो की उत्पाद विकास टीमों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है. Ape City+ कुल चार वैरिएंट - LPG, CNG, पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध होगा.
@PiaggioOfficial launches #Apecity+ pic.twitter.com/9fIdWOOAi6
— Sharad Matade (@sharadmatade12) June 14, 2019
कंपनी तीन रंग के विकल्प के साथ 36 महीने / 100,000kms (जो भी पहले हो) की वारंटी के साथ Ape City+ बेच रही है. यह वारंटी केवल सीएनजी/एलपीजी और पेट्रोल वेरिएंट के लिए मान्य होगी.
पियाजियो वीइकल्स के एमडी और सीईओ डिएगो ग्रैफी के मुताबिक बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स की तैयारी शुरू की जा चुकी है. कंपनी इस साल के अंत तक बीएस-6 के लिए तैयार होने को लेकर अपने सभी निवेश बढ़ा रही है.