Maruti Suzuki Vitara Brezza: मारुति ने विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण लॉन्च, जानें कीमत
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Photo Credits : file photo)

न्यू दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली में एक्स - शोरूम कीमत 7.34 लाख से 11.4 लाख रुपये के दायरे में होगी. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि विटारा ब्रेजा के बीएस-छह संस्करण में 1.5 लीटर का के-श्रृंखला का इंजन लगा है. इस नए पेट्रोल विटारा ब्रेजा का अनावरण इसी महीने आटो एक्सपो में किया गया था.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा, ‘‘अपनी मजबूत, शहरी और प्रीमियम अपील के अनुरूप विटारा ब्रेजा अधिक स्पोर्टी और ताकतवर है. हमें भरोसा है कि इस नए मॉडल को ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.’’

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार चौथे दिन भी बढ़े, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बड़ी बात

आगामी एक अप्रैल से भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन मानक लागू हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर कंपनी ने डीजल इंजन छोड़ने का फैसला किया है. विटारा ब्रेजा के डीजल संस्करण को बंद किया जा रहा है.