भुवनेश्वर: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंदै ने कहा कि वह बिजली से चलनी वाली बड़ी एसयूवी ‘कोना’ को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर विद्युत चालित छोटी एसयूवी भारतीय बाजार में उतार सकती है. कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल कोना को भारतीय बाजार में उतारेगी.
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाईके कू ने ‘पीटीआई’ से कहा, “हमारी योजना अगले साल की दूसरी तिमाही में बिजली से चलने वाली एसयूवी कोना को पूरी तरह से नॉक डाउन आधार पर (बाहर से हिस्से पुर्जे अलग अगल कर के लाकर देश में ला कर भारत में असेंबल करके) किया जाता है) पेश करने की है.
विद्युत चालित वाहनों को लेकर हमारी योजना पहले कोरिया से हिस्से पुर्जे का आयात कर पेश करने और धीरे धीरे इसका निर्माण स्थानीय स्तर पर करने की है. उन्होंने कहा कि विद्युत चालित कोना एसयूवी के साथ कंपनी भारत में विद्युत वाहनों के बाजार को परखेगी. कू ने कहा, “अगर कोना हमारे लिए सफल साबित नहीं होती है तो उसके बाद हम अन्य भारतीय बाजार के उपयुक्त विद्युत चालित वाहन का चुनाव करेंगे.”