Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस का शेयर 10.68 प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन में भी उछाल

बजाज समूह की कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर में बृहस्पतिवार को करीब 11 प्रतिशत की तेजी आई. दिन के कारोबार के दौरान यह 11.15 प्रतिशत तक चढ़ गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 10.46 प्रतिशत बढ़कर 7,065.50 रुपये पर बंद हुआ.

(Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई: बजाज समूह की कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Shares) में बृहस्पतिवार को करीब 11 प्रतिशत की तेजी आई. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में रिकॉर्ड एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज करने के बाद कंपनी के शेयर में उछाल आया. Reliance Net Profit Rises: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, टेलीकॉम सेक्टर में नंबर-1 पर बरकरार

बजाज फाइनेंस का शेयर बीएसई में 10.68 प्रतिशत चढ़कर 7,076.30 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान यह 11.15 प्रतिशत तक चढ़ गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 10.46 प्रतिशत बढ़कर 7,065.50 रुपये पर बंद हुआ.

पिछले दो दिन के दौरान बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 49,430.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,28,419.89 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा, बजाज फिनसर्व का शेयर भी बीएसई में 10.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,652.30 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11.08 प्रतिशत तक चढ़ गया था.

एनएसई में भी कंपनी का शेयर 10.09 प्रतिशत बढ़कर 14,650 रुपये पर बंद हुआ.

इसके साथ बजाज फिनसर्व का बीएसई में बाजार मूल्यांकन 21,681.19 करोड़ रुपये बढ़कर 2,33,383.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\