Ather 450X 2025 मॉडल आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में सबकुछ (Watch Video)
Ather Energy ने अपने सबसे पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है. यह मॉडल नए फीचर्स और कुछ बदलावों के साथ आया है. हालांकि, इसके साथ कीमत में भी इजाफा हुआ है.
Ather 450X 2025 Launched: एथर एनर्जी ने अपने सबसे पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है. यह मॉडल नए फीचर्स और कुछ बदलावों के साथ आया है. हालांकि, इसके साथ कीमत में भी इजाफा हुआ है. अब 2.9kWh वैरिएंट की कीमत ₹1.47 लाख और 3.7kWh वैरिएंट की ₹1.57 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इन दोनों वैरिएंट्स की कीमत में क्रमशः ₹6,400 और ₹2,000 की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, इन्हें ऑप्शनल 'Pro Pack' के साथ भी लिया जा सकता है, जिसकी कीमत 2.9kWh वैरिएंट के लिए ₹17,000 और 3.7kWh वैरिएंट के लिए ₹20,000 है.
2025 मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट तीन नए ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स - Rain, Road, और Rally के रूप में आया है. इन मोड्स के जरिए स्कूटर को अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन्स में बेहतर तरीके से चलाया जा सकता है.
Ather 450X 2025 हुआ लॉन्च
नई 2025 एथर 450 आ गई है
नई खूबियां
इसके अलावा, अगर आप पूरी तरह से कंट्रोल अपने हाथों में रखना चाहते हैं, तो ट्रैक्शन कंट्रोल को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प भी दिया गया है. स्कूटर में Ather का Magic Twist रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है, जो पहले 450 Apex मॉडल में था. कंपनी का दावा है कि यह ब्रेकिंग सिस्टम इतना प्रभावी है कि अधिकतर स्थितियों में पारंपरिक ब्रेक्स की जरूरत नहीं पड़ती.
हार्डवेयर और परफॉर्मेंस
450X में अब नए Zapper N e-Tred टायर्स लगाए गए हैं, जो Ather और MRF ने मिलकर तैयार किए हैं. इन टायर्स की खासियत यह है कि यह स्कूटर की वास्तविक रेंज को लगभग 25% तक बढ़ा देते हैं. अब 2.9kWh वैरिएंट की रेंज 85 किमी से बढ़कर 105 किमी हो गई है, जबकि 3.7kWh वैरिएंट की रेंज 130 किमी तक पहुंच गई है.
Pro Pack के फायदे
जो ग्राहक Pro Pack लेते हैं, उन्हें AtherStack 6 सॉफ्टवेयर मिलता है. इसके साथ Google Maps, Alexa कनेक्टिविटी, डैशबोर्ड पर WhatsApp नोटिफिकेशन, Ping My Scooter और लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं.
चार्जिंग में तेजी
कंपनी 2.9kWh वैरिएंट के साथ Ather Duo 700W होम चार्जर भी दे रही है, जिससे बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में सिर्फ तीन घंटे लगते हैं. माना जा रहा है कि Ather 450X का यह नया वर्जन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है.