Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding: स्मृति मंधना के साथ टूटी शादी, पलाश मुच्छल ने बयान जारी कर जीवन में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का किया फैसला
पलाश ने कहा, ''मेरे लिए यह रिश्ता बेहद पवित्र है, और उसी रिश्ते पर बिना पुष्टि वाली बातों का बोझ डाल देना गहराई से चोट पहुंचाता है. समाज के तौर पर हमें किसी के बारे में निष्कर्ष निकालने से पहले संभलना चाहिए, वर्ना हमारे शब्द ऐसे घाव छोड़ जाते हैं, जिनका असर शायद हमेशा रहता है.''