Chhattisgarh: जगदलपुर और बस्तर दौरे पर सीएम विष्णु देव साय, देंगे करोड़ों की सौगात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बस्तर और जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वह करोड़ों रुपये की सौगात लोगों को देंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि वह जगदलपुर जा रहे हैं, जहां वो साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना का लोकार्पण के साथ ही एक निजी महाविद्यालय के भूमि पूजन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.