Delhi Police: साल 2025 में दिल्ली पुलिस ने 548 अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान की, लिस्ट में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी
गिरफ्तार किए गए लोगों में विभिन्न देशों के नागरिक शामिल थे. इनमें सबसे ज्यादा संख्या बांग्लादेश के नागरिकों की थी, जिनकी तादाद 380 रही. इसके अलावा, नाइजीरिया के 111 नागरिक पकड़े गए, आइवरी कोस्ट के 17, घाना के 13, सेनेगल और कैमरून के 10-10, नाइजर के 2 तथा लाइबेरिया, रूस, गिनी, सिएरा लियोन और गाम्बिया के एक-एक नागरिक पकड़े गए.