Zomato Share: जोमैटो का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

होटल तथा रेस्तरां से खाद्य पदार्थों की खरीद का विकल्प पेश करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो के शेयर में शुक्रवार को 12 प्रतिशत से अधिक तेजी आई. कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये दर्ज होने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर में तेजी आई.

Credit - Zomato

नयी दिल्ली, 2 अगस्त : होटल तथा रेस्तरां से खाद्य पदार्थों की खरीद का विकल्प पेश करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो के शेयर में शुक्रवार को 12 प्रतिशत से अधिक तेजी आई. कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये दर्ज होने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर में तेजी आई. एनएसई पर जोमैटो का शेयर 12.14 प्रतिशत बढ़कर 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बीएसई पर यह 12.13 प्रतिशत बढ़कर 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

कारोबार के दौरान एक समय एनएसई तथा बीएसई पर जोमैटो का शेयर 19 प्रतिशत तक बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 278.70 रुपये और 278.45 रुपये पर पहुंच गया था. जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसका चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सिर्फ दो करोड़ रुपये था. यह भी पढ़ें : Instagram Ban! तुर्की ने अचानक पूरे देश में इंस्टाग्राम पर लगाया बैन, कंपनी ने हमास चीफ हानिया की हत्या पर शोक संदेशों को किया था ब्लॉक

चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी परिचालन आय 74 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 2,416 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,612 करोड़ रुपये था.

Share Now

\