Zomato-Swiggy Increase Platform Fees: जोमैटो, स्विगी ने त्योहारों के मद्देनजर कुछ शहरों में बढ़ाया मंच शुल्क
खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो और स्विगी ने कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो और स्विगी ने कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
दोनों प्रतिद्वंद्वी अब राष्ट्रीय राजधानी में मंच शुल्क के तौर पर 10 रुपये वसूल रही हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में उस खबर पर स्पष्टीकरण दिया, जिसमें कहा गया था कि त्योहारों के मद्देनजर मंच ने शुल्क को 10 रुपये तक बढ़ा दिया है।
जोमैटो ने कहा, ‘‘ हमने वास्तव में कल (बुधवार) कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाया है।’’
कंपनी अब राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘त्योहारी सीजन मंच शुल्क’’ के तौर पर 10 रुपये वसूल रही है।
जोमैटो ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किन शहरों में मंच शुल्क में कितनी वृद्धि की गई है।
कंपनी ने कहा, ‘‘ मंच शुल्क में इस तरह के बदलाव एक नियमित व्यावसायिक प्रक्रिया है और ऐसा समय-समय पर किया जाता है। यह (शुल्क) हर शहर में अलग हो सकते हैं।’’
इसी तरह, स्विगी ने भी अपने मंच शुल्क में वृद्धि की है, लेकिन कंपनी से इस संबंध में किए सवालों का खबर लिखने तक कोई जवाब नहीं दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)