नयी दिल्ली, 14 जुलाई ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले मंच जोमैटो के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को शुरुआती घंटों में 36 प्रतिशत से अधिक अभिदान मिला।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस पेशकश के तहत 71.92 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 26.10 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
इस दौरान खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से का 1.91 गुना अभिदान दिया। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले दोपहर डेढ़ बजे तक 24.76 करोड़ शेयरों की बोली लगाई जा चुकी थी।
गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से के मुकाबले सात फीसदी बोली लगाई। इसी तरह कर्मचारियों के लिए तय हिस्से को छह प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों ने 38.88 करोड़ इक्विटी शेयरों के अपने आरक्षित हिस्से के मुकाबले 2.69 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई।
जोमैटो का आईपीओ इस साल अभी तक भारत में सबसे बड़ा निर्गम है, और कीमत का दायरा 72-76 रुपये प्रति शेयर है।
जोमैटो ने निर्गम खुलने से एक दिन पहले 13 जुलाई को 186 एंकर निवेशकों से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ का आकार 9,375 करोड़ रुपये से घटाकर 5,178.49 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)