Zomato: जोमैटो ने त्योहारों के मद्देनजर कुछ शहरों में बढ़ाया मंच शुल्क
खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में उस खबर पर स्पष्टीकरण दिया, जिसमें कहा गया था कि त्योहारों के मद्देनजर मंच ने शुल्क को 10 रुपये तक बढ़ा दिया है.
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर : खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में उस खबर पर स्पष्टीकरण दिया, जिसमें कहा गया था कि त्योहारों के मद्देनजर मंच ने शुल्क को 10 रुपये तक बढ़ा दिया है.
जोमैटो ने कहा, ‘‘ हमने वास्तव में कल (बुधवार) कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाया है.’’ कंपनी अब राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘त्योहारी सीजन मंच शुल्क’’ के तौर पर 10 रुपये वसूल रही है. यह भी पढ़ें : कृषि मंत्रालय 28-30 नवंबर तक वाराणसी में राष्ट्रीय बीज कांग्रेस का करेगा आयोजन
जोमैटो ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किन शहरों में मंच शुल्क में कितनी वृद्धि की गई है. उसने कहा, ‘‘ मंच शुल्क में इस तरह के बदलाव नियमित एक व्यावसायिक प्रक्रिया है और ऐसा समय-समय पर किया जाता है. यह (शुल्क) हर शहर में अलग हो सकते हैं.’’