जरुरी जानकारी | जीरोधा का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 में 39 प्रतिशत बढ़कर 2,907 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 26 सितंबर ऑनलाइन शेयर ब्रोकिंग मंच जीरोधा का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 39 प्रतिशत बढ़कर 2,907 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 2,094 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

जीरोधा का राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में 38.5 प्रतिशत बढ़कर 6,875 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,964 करोड़ रुपये था।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नितिन कामथ ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2022-23 में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी है...।’’

उन्होंने पिछले तीन साल में राजस्व और लाभ में वृद्धि का प्रमुख कारण बाजार खासकर वायदा और विकल्प (एफएंडओ) खंड में निवेशकों की भारी रुचि को बताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)