मुंबई, 18 अक्टूबर युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के पहले प्रथम श्रेणी शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से गत चैम्पियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन शुक्रवार को महाराष्ट्र पर दबाव बना दिया ।
सत्रह वर्ष के म्हात्रे ने अपने तीसरे ही मैच में नाबाद 127 रन बना लिये हैं ।उन्होंने 163 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाये ।
मुंबई ने पहले दिन के आखिर में तीन विकेट पर 220 रन बना लिये ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 126 रन पर आउट हो गई । बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 6 . 4 ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिये । मोहित अवस्थी को तीन और रॉयस्टोन डायस तथा शार्दुल ठाकुर को दो दो विकेट मिले ।
महाराष्ट्र के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ दो रन बनाकर आउट हो गए। निखिल नाईक ने 38 और अजीम काजी ने 36 रन बनाये ।
मुंबई ने पृथ्वी साव (एक) और हार्दिक तामोर (चार) के अलावा अजिंक्य रहाणे (31) के विकेट गंवाये । श्रेयस अय्यर 59 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
वहीं शिलांग में वर्षाबाधित मैच में त्रिपुरा ने मेघालय के खिलाफ 7.2 ओवर में दो विकेट पर 29 रन बनाये ।
कटक में ओडिशा के खिलाफ जम्मू कश्मीर की टीम 270 रन पर आउट हो गई । ओडिशा ने एक विकेट पर 15 रन बना लिये ।
दिल्ली में बड़ौदा ने सेना के खिलाफ तीन विकेट पर 249 रन बना लिये । शिवालिक शर्मा 120 और विष्णु सोलंकी 102 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)