खेल की खबरें | युवा म्हात्रे का शतक, गेंदबाजों ने मुंबई की स्थिति मजबूत की

मुंबई, 18 अक्टूबर युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के पहले प्रथम श्रेणी शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से गत चैम्पियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन शुक्रवार को महाराष्ट्र पर दबाव बना दिया ।

सत्रह वर्ष के म्हात्रे ने अपने तीसरे ही मैच में नाबाद 127 रन बना लिये हैं ।उन्होंने 163 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाये ।

मुंबई ने पहले दिन के आखिर में तीन विकेट पर 220 रन बना लिये ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 126 रन पर आउट हो गई । बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 6 . 4 ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिये । मोहित अवस्थी को तीन और रॉयस्टोन डायस तथा शार्दुल ठाकुर को दो दो विकेट मिले ।

महाराष्ट्र के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ दो रन बनाकर आउट हो गए। निखिल नाईक ने 38 और अजीम काजी ने 36 रन बनाये ।

मुंबई ने पृथ्वी साव (एक) और हार्दिक तामोर (चार) के अलावा अजिंक्य रहाणे (31) के विकेट गंवाये । श्रेयस अय्यर 59 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

वहीं शिलांग में वर्षाबाधित मैच में त्रिपुरा ने मेघालय के खिलाफ 7.2 ओवर में दो विकेट पर 29 रन बनाये ।

कटक में ओडिशा के खिलाफ जम्मू कश्मीर की टीम 270 रन पर आउट हो गई । ओडिशा ने एक विकेट पर 15 रन बना लिये ।

दिल्ली में बड़ौदा ने सेना के खिलाफ तीन विकेट पर 249 रन बना लिये । शिवालिक शर्मा 120 और विष्णु सोलंकी 102 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)