जयपुर, 21 फरवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि युवा देश का भविष्य होता है जिसके मन में कुछ न करने का जज्बा होता है।
शर्मा ने बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के आलपुरा में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा,‘‘युवा देश का भविष्य होता है.. युवा के मन में तड़पन होती है.. युवा के मन में कुछ करने का जज्बा होता है.. उस जज्बा को कम करने का अगर किसी ने काम किया है उसको किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘ राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है.. यह शांति की धरती है इसमें किसी भी तरह से किसी भी गुंडागर्दी या किसी गैंगवार को कोई स्थान नहीं है। किसी भी अपराधी को यहां शरणस्थली बनाने का स्थान नहीं मिलेगा।’’
उन्होंने दावा किया कि राज्य में एक जनवरी से 73 लाख महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो गया है।
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले चरण में किसान सम्मान निधि को छह हजार से बढा कर आठ हजार रुपये करने का काम किया। उन्होंने कहा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिये 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम सभी का दायित्व है कि हम हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री की हर योजनाओं से जोड़ने का काम करें। यह चिंता हमें, आपको सबको करनी है जिससे गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके और वो आगे बढ़ सके।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)