Rajasthan Shocker: भीलवाड़ा जिले में विवाद के चलते पिटाई होने पर युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
Representational Image | PTI

जयपुर, 5 जुलाई : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बाजार में एक विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक युवक को कथित रूप से बुरी तरह से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार जिस युवक की जान गयी है उसकी पहचान सीताराम कीर के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी शरीफ मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. यह घटना जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार शाम को हुई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए न्याय और मुआवजे की मांग करते हुए बाजार बंद कर दिया. सीताराम के परिजनों एवं समर्थकों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जहाजपुर के सरकारी अस्पताल के बाहर रात भर धरना दिया.

स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा भी शनिवार सुबह विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और सीताराम के परिवार एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात की. उस अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए जहां सीताराम का शव रखा गया है. पुलिस के अनुसार सीताराम कीर (25) टोंक जिले का निवासी था. वह अपने तीन दोस्तों - सिकंदर, दिलखुश और दीपक के साथ जहाजपुर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहा था. शुक्रवार शाम मुख्य बाजार से निकलते समय उनकी कार शरीफ के ठेले से टकरा गई जिससे तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस के मुताबिक विवाद तेजी बढ़ गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए . माफी मांगने और नुकसान की भरपाई करने की पेशकश करने के बावजूद इन लोगों ने सीताराम को कथित तौर पर कार से खींच लिया गया और बेरहमी से पीटा गया. यह भी पढ़ें : करोल बाग में आग से तबाह विशाल मेगा मार्ट से दो शव बरामद

पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से घायल सीताराम को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि भीड़ ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस ने कहा कि डॉक्टरों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया, "जहाजपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी शरीफ को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है.’’ पुलिस ने बताया कि 16 नामजद आरोपियों और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि मामले की कई टीम जांच कर रही हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 थानों की टीम कस्बे में तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस टीम इलाके की निगरानी कर रही हैं.