जयपुर, 17 अप्रैल जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने एक गोदाम में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों ने मुआवजा और परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये नहीं उठाने दिया।
थानाधिकारी रामफूल मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह रामप्रसाद (38) ने ट्रांसपोर्ट के एक गोदाम के टिनशेड से लटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस बारे में कोई 'सुसाइड नोट' बरामद नहीं हुआ।
मीणा ने बताया कि परिजन मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है और शव को गोदाम से पोस्टमार्टम के लिये नहीं हटाने दे रहे है।
वहीं भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने युवक के आत्महत्या की घटना पर दुख जताते हुए तुरंत राहत उपलब्ध करवाने और दोषियों खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।
मीणा ने ट्वीट किया, ‘‘चांदी की टकसाल, जयपुर में रामप्रसाद जी मीणा द्वारा आत्महत्या करना नितान्त दुःखद है। यह कितना शर्मनाक है कि अशोक गहलोत सरकार के मंत्री से परेशान होकर एक गरीब आदमी को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा है। ऐसी नकारा और निक्कमी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।'
मीणा की ओर से साझा किये कतिपय वीडियो में युवक यह कहता दिखाई दे रहा है' देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंज टांक, देव अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने हमारे परिवार को इतना परेशान कर रखा है कि आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं.. और मैं किरोड़ी बाबा से निवेदन करता हूं कि मेरे परिवार को इंसाफ दिलाये।'
इस संबंध में जब मंत्री महेश जोशी से संपर्क की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को समझाइश करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)