Balrampur Shocker: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के एक कमरे में रविवार शाम 30 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अखंड (30) के रूप में हुई है, जिसके पिता अस्पताल में सुरक्षा गार्ड हैं.
ख़ुदकुशी करने के बाद युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक फांसी के फंदे पर लटका है. हालांकि युवक द्वारा अस्पताल के गार्ड रूम में फांसी लगाने के बाद इसकी सूचना मिलने पर स्टाफ के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार अखंड ने गार्ड रूम में पंखे से कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. यह भी पढ़े: Hyderabad Shocker : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने काम के दबाव और नौकरी जाने के डर से की आत्महत्या
नौकरी जाने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान:
राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में रविवार को संविदा कर्मी का शव फंदे पर लटकता मिला !!
कर्मियों ने देखा तो अफरातफरी मच गई, खबर फैली तो लोगों की भीड़ लग गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई !!@Uppolice pic.twitter.com/28lKC4tPDw
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) November 4, 2024
नौकरी से निकालने पर युवक ने ख़ुदकुशी!
युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह अस्पताल में काम करता था. उसे नौकरी से निकाल दिया गया. जिससे डिप्रेशन में आकर उसने ऐसा कदम उठाया. हालांकि ख़ुदकुशी के पीछे असली वजह क्या है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
जानें मामले में पुलिस ने क्या कहा:
मामले में थाना वजीरगंज पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया, अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है.