बुलंदशहर, सात नवम्बर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक युवक को दोस्त की कथित तौर पर हत्या करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले के इमलिया गांव के रहने वाले भरत को उसके साथी अंकुश के साथ राजेंद्र (30) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों राजेंद्र को अपने साथ शराब पिलाने और खाना खिलाने के बहाने ले गये। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने उसके भोजन में नींद की गोली मिला दी।
उन्होंने बताया कि जब राजेंद्र सो गया तो दोनों ने गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को सुखे कुएं में फेंक दिया। इसके बाद उन लोगों ने पीड़ित के भाई को बुलाया और कहा कि राजेंद्र का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है और उसे छोड़ने के बदले सात लाख रुपये की मांग की है।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020 Exit Polls Results Live: यहां देखें सभी एग्जिट पोल के नतीजे लाइव.
जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि राजेंद्र को अंतिम बार भरत और अंकुश के साथ देखा गया था।
सिंह ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर भरत ने यह स्वीकार किया कि उसने ही राजेंद्र की हत्या की है क्योंकि वह उसे उसका पैसा वापस करने के लिये कह रहा था।
अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र गांव में ही किराने की दुकान चलाता था और भरत उसकी दुकान के सामने लोहे के कारखाने में काम करता था और दोनों में अच्छी दोस्ती थी।
उन्होंने बताया कि राजेंद्र समय-समय पर पैसा उधार देकर उसकी मदद करता रहता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब राजेंद्र ने अपना पैसा वापस मांगा तो भरत ने पैसा वापस नहीं किया और उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की साजिश रची।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित का मोबाइल फोन आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)