Bihar Assembly Election 2020 Exit Polls Result:  ABP न्यूज एग्जिट पोल के अनुसार दोनों गठबंधन में कांटे की टक्कर, जानें किसे मिलेगी कितनी सीट
नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान (Photo Credits-Facebook and Twitter/ANI)

नई दिल्ली, 7 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर आज अंतिम चरण के मतदान खत्म होते ही सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. आज यानि शनिवार सुबह 7 बजे से तीसरे और अंतिम चरण के लिए बिहार के 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान शुरू हुआ था. जिसके खत्म होते ही एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आने शुरू हो गए. इन एग्जिट पोल से आपको थोड़ा अंदाजा जरूर हो गया होगा कि सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होने जा रहा है. इसी कड़ी में एबीपी न्यूज (ABP News Exit Poll 2020) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए एग्जिट पोल किया है. वैसे चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं.

ABP News- C Voter के सर्वे के अनुसार महागठबंधन को 104-128, NDA को 108-131 सीट मिलने का अनुमान है. RJD 81-89 सीटों के साथ सबसे बढ़ी पार्टी बनने का अनुमान है.

बता दें कि 10 नवंबर से पहले एग्जिट पोल के जरिए एक अनुमान लगाया जा सकता है कि सूबे में नीतीश कुमार का पलड़ा भारी है या तेजस्वी यादव का. इस चुनाव में पुलवामा, पाकिस्तान, आर्टिकल 370, राम मंदिर सहित कई मुद्दे एनडीए की तरफ से उठाए गए. लेकिन तेजस्वी यादव अपने मुद्दे से नहीं भटके और लगातार बेरोजगारी, 10 लाख नौकरियों पर ही चर्चा करते रहे. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी, कांग्रेस का दावा-हर बिहारी ने ठाना बिहार में बदलाव लायेंगे, महागठबंधन सरकार बनायेंगें

यहां देखें ABP न्यूज एग्जिट पोल में कौन है किसपर भारी-

बिहार विधानसभा चुनाव 2020-

जेडीयू-बीजेपी गठबंधन-

आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन-

अन्य-

वहीं बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन में जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी का समावेश है. जबकि महागठबंधन में आरजेडी-कांग्रेस, वामपंथी दल सीपीआई, सीपीएम का समावेश है. महागठबंधन ने सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव को बनाया हुआ है. बिहार का यह पहला विधानसभा चुनाव है जो लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में हुआ है.