पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी से किया संवाद, PM ने की तारीफ
ठाकुर को एक लिंक भेजा गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की आईटी टीम के अधिकारियों ने वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता की जांच की और उन्हें 10 बजकर 15 पर तैयार रहने के लिये कहा गया।
पठानकोट, 24 अप्रैल. पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर शुक्रवार सुबह उस समय हैरान रह गईं, जब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले आधे घंटे में उनसे बात करेंगे. ठाकुर को एक लिंक भेजा गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की आईटी टीम के अधिकारियों ने वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता की जांच की और उन्हें 10 बजकर 15 पर तैयार रहने के लिये कहा गया. दरअसल, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस’ पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों और अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया, जिनमें ठाकुर भी शामिल थीं.
प्रधानमंत्री से संवाद के बाद ठाकुर ने कहा, ''यह वास्तव में मेरे लिये आश्चर्य की बात थी।''किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली ठाकुर 19 साल की उम्र में पठानकोट जिले के धार प्रखंड में हारा गांव की सरपंच चुनी गई थीं. हारा में 2 हजार लोगों की आबादी है. प्रधानमंत्री और सरपंच के बीच कोविड-19 से निपटने के लिये गांव में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों और उर्वरक तथा यूरिया के इस्तेमाल को लेकर बातचीत हुई. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश भर के सरपंचों से करेंगे बात
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुश्किल समय में गांववालों की अच्छी तरह देखभाल के लिये ठाकुर की प्रशंसा भी की. प्रधानमंत्री से बात करने के बाद ठाकुर ने कहा कि यह एक महान क्षण था जिसे बयां नहीं किया जा सकता.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)