देश की खबरें | दक्षिणी दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर दक्षिणी दिल्ली के टिगरी एक्सटेंशन में दो लोगों ने 21 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू मार कर हत्या कर दी । बताया जाता है कि युवक ने अपनी कॉलोनी में एक बाहरी व्यक्ति के आने पर आपत्ति जताई थी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान टिगरी एक्सटेंशन निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई। उसे मंगलवार देर रात चाकू मार दिया गया था जिसके बाद उसे घायल अवस्था में बत्रा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

यह भी पढ़े | Green Delhi App: राजधानी में ग्रीन दिल्ली एप लांच, CM केजरीवाल ने कहा- इस अभियान में हर एक नागरिक की होगी भागीदारी.

पुलिस के मुताबिक, सतीश एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी आउटलेट के लिए डिलीवरी मैन के रूप में काम करता था।

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वे उसके साथी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | Kojagiri Purnima 2020 HD Images: कोजागरी पूर्णिमा की दें अपनों को बधाई, भेजें ये खूबसूरत हिंदी GIF Greetings, WhatsApp Status, Wallpapers, Facebook Messages और Photos.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि एक गवाह के बयान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

डीएसपी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि अंबेडकर नगर इलाके में रहने वाला उसका परिचित पीयूष अक्सर उससे मिलने आता था, लेकिन सतीश ने यह कहकर आपत्ति की कि कोई बाहरी व्यक्ति (पीयूष) उनकी कॉलोनी में क्यों आया था। इस बात को लेकर उनके और सतीश के बीच दुश्मनी हो गई थी।

उन्होंने बताया कि विवेक और पीयूष ने एक योजना बनाई। घटना के दिन, पीयूष शाम को चाकू लाया और विवेक को दे दिया। जब पीयूष ने सतीश को गली में जाते देखा, तो वह उसके साथ बहस करने लगा और विवेक को चाकू लेकर आने को कहा।

अधिकारी ने कहा कि दोनों ने उसे चाकू मार दिया और इलाके से भाग गए।

पुलिस ने कहा कि सतीश का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)