लखनऊ, पांच अक्टूबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर 87 प्रतिशत से भी अधिक होने पर सोमवार को संतोष व्यक्त किया।
वर्तमान में देश में कोरोना वायरस रोगियों के स्वस्थ होने की दर 84 प्रतिशत है।
यह भी पढ़े | Badrinath-Kedarnath Temple: सरकार का बड़ा फैसला, बदरीनाथ-केदारनाथ में रोजाना 3 हजार श्रद्धालु जा सकेंगे.
एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक की व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ तथा कानपुर नगर के कोविड-19 से संबंधी हालात के बारे में इन जिलों के नोडल अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़े | COVID-19 Latest Update: क्या भारत में कमजोर हुआ कोरोना वायरस, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?.
उन्होंने निर्देश दिए कि इन जनपदों में संक्रमण को नियंत्रित करने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से जारी रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान बेचने वाले किसान के खाते में धनराशि 72 घंटे में पहुंच जाए।
उन्होंने धान क्रय केन्द्रों पर जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना किए जाने के निर्देश भी दिए।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्य होने चाहिए जिससे उत्तर प्रदेश इस मामले में देश में प्रथम स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)