COVID-19 Latest Update: क्या भारत में कमजोर हुआ कोरोना वायरस, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 66.23 लाख का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई हैं. हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन थोड़ी राहत की बात है कि देश में रिकवरी दर बढ़कर 84.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.55 फीसदी पर आ गयी है. Donald Trump Health Update: कोरोना संक्रमित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत में सुधार, आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से लोग तेजी से ठीक हो रहे है. हालांकि चिली की तुलना में कम है जहां रिकवरी दर 92 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मामलों में दुनिया में पहले स्थान पर मौजूद अमेरिका में 33 प्रतिशत रिकवरी दर है. विश्व में भारत संक्रमण के 6,549,373 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. इस बीच सर्दियों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका के बीच सरकार ने नई चुनौती से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है.

नए केस (24 घंटे में) नई मौतें (24 घंटे में) कुल मरीज एक्टिव केस स्वास्थ्य मरीज कुल मौतें
5 अक्टूबर 74,442 903 66,23,816 9,34,427 55,86,703 1,02,685
4 अक्टूबर 75,829 940 65,49,373 9,37,625 55,09,966 1,01,782
3 अक्टूबर 79,476 1,069 64,73,544 9,44,996 54,27,706 1,00,842
2 अक्टूबर 81,214 1,095 63,94,069 9,42,217 53,52,078 99,773
1 अक्टूबर 86,821 1,181 63,12,584 9,40,705 52,73,201 98,678

(स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय)

भारत की बात करें तो महाराष्ट्र कुल 14,43,409 मामलों के साथ देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर है जिसमें 38,084 मौतें शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं. कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए भारत ने टेस्टिंग पर सबसे जादा जोर दिया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 9,89,860 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 7,99,82,394 हो गई है.

देश में कोविड-19 का पहला मामला दर्ज होने के बाद से देश को वर्तमान मृत्यु दर तक पहुंचने में 206 दिन लगे. पिछले महीने तक देश में मृत्यु संख्या 67,376 दर्ज की गई थीं. गौरतलब है कि 76 वर्षीय व्यक्ति ने 13 मार्च को कोरोनोवायरस से दम तोड़ दिया था, जो देश में कोविड-19 से हुई मौत का पहला मामला था.