गोरखपुर (उप्र), 12 नवंबर : अयोध्या में शनिवार को दीपोत्सव का नया कीर्तिमान बनाने के बाद रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां वनटांगिया गांवों के लोगों के साथ दीपावली मनाई और कहा कि सकारात्मक भाव से किया गया कोई भी संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक शनिवार को अयोध्या के दीपोत्सव में एक स्थान पर 22 लाख से अधिक दीये जलाने का नया विश्व कीर्तिमान बनाने के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को वनवासियों के बीच दीपावली मनाई. बयान के मुताबिक कुसम्ही जंगल के तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया समाज के लोगों के बीच दीप पर्व की खुशियां बांटते हुए मुख्यमंत्री ने वनटांगियों के हक के लिए किए गए संघर्ष को भी याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘सकारात्मक भाव से किया गया कोई भी संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता है. वनटांगिया समाज के लिए इसी भाव से संघर्ष किया गया था और आज यह सार्थक रूप में दिख रहा है. वंचितों को शासन की सभी सुविधाएं व नागरिक अधिकार मिलना ही सही मायने में दीपावली और रामराज्य जैसा है.’’
अयोध्या से रविवार सुबह गोरखपुर के वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे योगी ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 153 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांव में गरीबों के पक्के मकान, पेयजल की सुविधा, बिजली, अच्छे विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र देखकर उन्हें बेहद प्रसन्नता होती है. उन्होंने कहा कि कल अयोध्या के भव्य दीपोत्सव को सभी लोगों ने देखा होगा. जैसे अयोध्या सज संवर रही है, वैसे ही उत्तर प्रदेश, गोरखपुर और वनटांगिया गांव भी सज संवर रहे हैं. आदित्यनाथ ने आयुष्मान योजना, कृषि विभाग की योजनाओं, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व मिष्ठान का उपहार देकर सम्मानित किया. यह भी पढ़ें : गोरखपुर में वनटांगिया गांव में योगी ने मनाई दीपावली, बोले- सकारात्मक भाव से किया गया संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता
जंगल तिकोनिया नंबर तीन में आदित्यनाथ ने मंचीय कार्यक्रम के बाद यहां विभिन्न विभागों (उद्यान, वन, शिक्षा, ओडीओपी, खादी ग्रामोद्योग, कृषि आदि) की तरफ से स्टालों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपहार देकर गोद भराई की. स्टालों का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री गांव के भ्रमण पर निकले. वह सबसे पहले वनटांगिया समाज के मुखिया राम गणेश के घर पहुंचे. घर के बाहर सजाई रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर समूचे गांव वालों के लिए दीपोत्सव की शुरुआत की. गौरतलब है कि वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा नहीं था.अंग्रेजों के जमाने में वनटांगिया मजदूरों को जंगल लगाने के लिए बसाया गया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया.