देश की खबरें | योगी आदित्यानाथ उत्तर प्रदेश में नये आपराधिक कानूनों को यथाशीघ्र लागू करें : शाह

नयी दिल्ली, सात जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वह तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में हुई प्रगति की अगले महीने समीक्षा करें और उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण रूप से राज्य में लागू करें।

यहां नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्री के कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान शाह ने आदित्यनाथ को यह संदेश दिया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को हर 15 दिन में तीन नए कानूनों को लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा करनी चाहिए और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक बार इसकी समीक्षा करनी चाहिए।

बयान के मुताबिक, शाह ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी सात कमिश्नरेट में 31 मार्च तक तथा पूरे राज्य में यथाशीघ्र नये आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

बयान में कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने योगी आदित्यनाथ से फरवरी में नए आपराधिक कानूनों को लागू किये जाने में हुई प्रगति की समीक्षा करने और उन्हें यथाशीघ्र राज्य में पूरी तरह लागू करने को कहा।

भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने क्रमशः औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लिया है।

नए कानून एक जुलाई, 2024 को लागू किये गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)