Karpoori Thakur Birth Anniversary: भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी
(Photo Credits ANI)

लखनऊ, 24 जनवरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक “एक्स “ खाते पर एक पोस्ट में कहा “महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”

इसी पोस्ट में योगी ने कहा, “आपके आदर्श एवं संघर्ष हमें सदैव न्याय, समानता और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे.” दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को और निधन 17 फरवरी 1988 को हुआ था. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: कटरा में फारूक अब्दुल्ला ने गाया ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’

जननायक कहे जाने वाले ठाकुर की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पिछले वर्ष 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उनको मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा की थी.