बेंगलुरु, आठ सितंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को बताया कि एक केंद्रीय दल बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहा है और वह खुद भी केंद्र सरकार से अधिक राहत मांगने के लिए नयी दिल्ली जाएंगे।
येदियुरप्पा के दिल्ली जाने की योजना से पार्टी में उन अटकलों को बल मिला है जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल के विस्तार और उसमें फेरबदल के लिए भाजपा आलाकमान से हरी झंडी मिल सकती है।
यह भी पढ़े | Kashmir में लश्कर-ए-तैयबा के 3 मददगार गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड जब्त.
येदियुरप्पा ने कहा, '' तीन दलों में, केंद्रीय दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहा है, हमारे अधिकारी भी उनके साथ हैं। सर्वेक्षण के बाद वे मुख्य सचिव से मिलेंगे।''
यहां संवाददाताओं से, उन्होंने कहा कि कल शाम केंद्रीय दल के सदस्यों से बाढ़ से लगातार तीन साल से हो रही क्षति पर चर्चा हुई थी और उन्होंने इस दल के जरिए केंद्र को ज्ञापन दिया है।
यह भी पढ़े | कोरोना के पुडुचेरी में 440 नए केस, 12 की मौत: 8 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार को जो रिपोर्ट पेश की जाएगी, उसे देखते हुए, मैं दिल्ली जाऊंगा तथा और अधिक राहत पाने की कोशिश करूंगा।''
येदियुप्पा ने सोमवार को गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के वी प्रताप के नेतृत्व वाले छह सदस्यों के केंद्रीय दल को बताया था कि कर्नाटक को हाल की बाढ़ों से 8,071 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)