देश की खबरें | भाजपा को संगठित करने के लिये पूरे कर्नाटक की यात्रा करेंगे येदियुरप्पा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, तीन जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा भाजपा ने अगले विधानसभा चुनाव में 140 से 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और वह इसे हासिल करने के लिये पार्टी को संगठित करने के वास्ते जल्द ही पूरे राज्य का दौरा करेंगे।

भाजपा ने एक विज्ञप्ति में येदियुरप्पा के हवाले से कहा गया है कि अगले विधानसभा चुनाव में 140 -150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी को इसके लिये संगठित करने के वास्ते जल्द ही राज्यव्यापी यात्रा करूंगा।''

मुख्यमंत्री ने यह बात शिवमोगा में भाजपा की राज्य इकाई की विशेष बैठक में यह बात कही। बैठक में कर्नाटक के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह, राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और सदानंद गौड़ा और राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।

कर्नाटक में अगले विधानसभा चुनाव साल 2023 में होने हैं।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जद(एस) को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)