देश की खबरें | येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा पार्टी हाईकमान पर छोड़ा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, छह जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लंबे समय से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल को पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में फैसला लेगा।

उल्लेखनीय है कि इस महीने मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन येदियुरप्पा के इस बयान से माना जा रहा है कि इसमें और देरी होगी।

येदियुरप्पा ने मंत्री पद के वादे के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार की बात है तो केंद्रीय नेता (भाजपा) फैसला लेंगे।’’ किसी ने (मंत्री पद आकांक्षी) बयान दिया होगा.... मैं क्यों वादा करूं? स्वाभाविक है जिसे बनना होगा (मंत्री) वह बन जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि इस महीने मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयासों के बीच कुछ विधायकों ने मंत्री बनने की इच्छा जताई है।

भाजपा के विधान पार्षद आर शंकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से मुलाकात की थी और बाद में दावा किया था कि दो -तीन दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा।

हालांकि, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एवं विधायक एमपी रेणकाचार्य ने शंकर के दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि बैठक के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल पर कोई चर्चा नहीं हुई और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (अरुण सिंह) ने सही समय का इंतजार करने का निर्देश दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)