अगरतला, 7 जून : पश्चिमी त्रिपुरा जिले में शुक्रवार को याबा (एक प्रकार का मादक पदार्थ) की गोलियों की एक बड़ी खेप जब्त की गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पश्चिमी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर त्रिपुरा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक संयुक्त दल ने बांग्लादेश सीमा से सटे सेपाहिजाला जिले के माटीनगर में एक मकान पर छापा मारा और याबा की 20000 गोलियां, एक पिस्तौल, और चार कारतूस जब्त कीं.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मकान मालिक सलेम भूइंया (51) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार इस बीच उत्तरी त्रिपुरा जिले के चूराईबारी क्षेत्र में एक वाहन से 50 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया. यह भी पढ़ें : लोकसभा अध्यक्ष पद की मांग करें तेदेपा और जदयू: आदित्य ठाकरे
उत्तरी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक भानुपदा चक्रवर्ती ने बताया कि अगरतला से असम जा रही एक गाड़ी की चूराईबारी में तलाशी ली गयी और उसमें 275 किलोग्राम गांजा मिला. उन्होंने बताया कि लेकिन इस गाड़ी का चालक भाग गया जिसकी धर-पकड़ के लिए खोजबीन की जा रही है.