2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs ENG: ड्रॉ पर खत्म हुआ टीम इंडिया और इंग्लैंड का रोमांचक मैच, 12 पेनल्टी कॉर्नर में भी नहीं हुआ कोई गोल

इंग्लैंड के सैम वार्ड भी रिवर्स शॉट पर गोल करने के करीब पहुंचे थे जब उनके सामने गोलकीपर पी आर श्रीजेश अकेले थे लेकिन शॉट वाइड चला गया. आखिरी कुछ मिनट तक भारत को दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा जब हार्दिक सिंह चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. इसके बावजूद इंग्लैंड टीम कोई गोल नहीं कर सकी और आखिरी मिनट में उसे मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया.

हॉकी टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

राउरकेला: भारत (India) ने एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप (FIH Men's Hockey World Cup) में रविवार को इंग्लैंड (England) से गोलरहित ड्रॉ खेला हालांकि टीम क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश की दौड़ में बनी हुई है. खचाखच भरे बिरसा मुंडा स्टेडियम (Birsa Munda Stadium) में पूल डी के कांटे के मैच में दोनों टीमें कई मौके मिलने के बावजूद उसे भुना नहीं सकी. इंग्लैंड को मैच में आठ और भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन मेजबान टीम का पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस जबर्दस्त था.

अब इंग्लैंड और भारत के दो मैचों में चार चार अंक है और ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जायेगी. भारत को आखिरी लीग मैच में 19 जनवरी को वेल्स से खेलना है जबकि इंग्लैंड का सामना स्पेन से होगा. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs ENG Live Update: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रहा ड्रॉ, चौथे क्वार्टर के बाद स्कोर 0-0; 1-1 अंक से करना होगा संतोष

दोनों टीमों के अगर समान अंक रहे तो बेहतर गोल औसत वाली टीम अंतिम आठ में जायेगी. इंग्लैंड का गोल औसत अभी प्लस पांच है जिसने पहले मैच में वेल्स को 5 . 0 से हराया था जबकि भारत ने स्पेन को 2 . 0 से मात दी थी.

पहले क्वार्टर में इंग्लैंड का दबदबा रहा जिसे पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत ने जबर्दस्त बचाव किया. भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मनदीप सिंह ने दिलाया लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह उस पर गोल नहीं कर सके. दूसरे क्वार्टर में वालास जाचारी इंग्लैंड को मिले छठे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर सके. इसके तुरंत बाद इंग्लैंड को सातवां पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे अमित रोहिदास ने रोक दिया.

भारत को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हरमनप्रीत ने दिलाया और चौथा भी उसके तुरंत बाद मिला. पहले पर हरमनप्रीत चूके तो दूसरे पर वरूण कुमार गोल नहीं कर सके. इंग्लैंड को 37वें मिनट में बढत मिल जाती लेकिन डेविड कोंडोन का शॉट बाहर से निकल गया.

इंग्लैंड के सैम वार्ड भी रिवर्स शॉट पर गोल करने के करीब पहुंचे थे जब उनके सामने गोलकीपर पी आर श्रीजेश अकेले थे लेकिन शॉट वाइड चला गया. आखिरी कुछ मिनट तक भारत को दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा जब हार्दिक सिंह चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. इसके बावजूद इंग्लैंड टीम कोई गोल नहीं कर सकी और आखिरी मिनट में उसे मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. दूसरे पूल मैच में स्पेन ने वेल्स को 5 . 1 से हराया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

2023 Men's FIH Hockey World Cup 2023 पुरुषों का एफएचआई हॉकी विश्व कप Anurag Thakur Barabati Stadium Bhubaneswar Birsa Munda Hockey Stadium Complex Chief Minister England Federation of International Hockey FIH Hockey Men’s World Cup 2023 FIH Hockey World Cup FIH International Hockey Federation FIH World Cup 2023 Harmanpreet Singh Hockey India Hockey World Cup 2023 IND vs ENG Indian Men's Hockey Team Men's Hockey World Cup 2023 NAVEEN PATNAIK Odisha Rourkela Spain Sports minister Team India vs England Team India vs Spain Tusharkanti Behera Union Sports Minister Wales World Cup Village अनुराग ठाकुर इंग्लैंड एफआईएच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ एफआईएच विश्व कप 2023 एफआईएच हॉकी विश्व कप एफएचआई मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप ओडिशा केंद्रीय खेल मंत्री खेल मंत्री खेल हॉकी कप लीड भारत टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टीम इंडिया बनाम स्पेन तुषारकांति बेहेरा नवीन पटनायक पुरुषों का हॉकी विश्व कप 2023 फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी बाराबती स्टेडियम बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर भारतीय पुरुष हॉकी टीम मुख्यमंत्री राउरकेला विश्व कप विलेज वेल्स स्पेन हरमनप्रीत सिंह हॉकी इंडिया हॉकी विश्व कप 2023

संबंधित खबरें

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन, दक्षिण अफ्रीका की महिला 145 रनों से पीछें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Bees Attack On Congress Workers: प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला, देखें भुवनेश्वर का वीडियो

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Preview: निर्णायक होगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट का चौथा दिन, यहां जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\