नयी दिल्ली, 20 सितंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि सरकार और क्षेत्रों के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का विस्तार करने पर काम कर रही है।
सरकार ने अबतक रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़ा, वाहन कलपुर्जा जैसे 14 क्षेत्रों के लिये पीएलआई योजना की घोषणा की है।
पीएलआई योजना का मकसद घरेलू विनिर्माण को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, विनिर्माण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘चैंपियन’ तैयार करना, निर्यात को गति देना तथा रोजगार सृजित करना है।
गोयल ने एक कार्यक्रम में कहा,‘‘हम 14 क्षेत्रों के लिये पीएलआई योजना लाएं हैं...हम अन्य क्षेत्रों के लिये कदम उठाने को इच्छुक हैं। हम पहले ही कुछ पीएलआई पर काम कर रहे हैं।’’
खिलौना, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर तथा साइकिल जैसे क्षेत्रों के लिये पीएलआई योजना की मांग की गई है।
हाल में सऊदी अरब की यात्रा के बारे में मंत्री ने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, ई-कॉमर्स, ई-गेमिंग और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की काफी गुंजाइश है।
गोयल के अनुसार, सऊदी अरब चाहता है कि भारतीय शैक्षणिक संस्थान वहां परिसर स्थापित करें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)